देवघर, मई 25 -- देवघर, प्रतिनिधि। आर एन बोस बंगला पुस्तकालय देवघर में रविवार को पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के निर्देशानुसार पतंजलि परिवार द्वारा भारत स्वाभिमान न्यास के जिलाध्यक्ष अनुज कुमार त्यागी की अध्यक्षता में बैठक की गई। जिसमें 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के सफल आयोजन के लिए कमेटी गठन किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से योग दिवस आयोजन समिति के अध्यक्ष संजय मालवीय को बनाया गया। साथ ही कोषाध्यक्ष प्रमोद कुमार, सह कोषाध्यक्ष मनोज कुमार, मंच संचालक समीर कुमार, सह संचालक हरेंद्र कुमार एवं कार्यकारिणी सदस्यों में कुशेश्वर चौधरी, शिव ओतार बरनवाल, नरेंद्र मिश्र, सुबोध कुमार, गुड्डू बरनवाल, बीएल मुकेश, उमाशंकर, मुन्ना, श्रीकांत शर्मा, बिट्टू गुप्ता, शिव शंकर बरनवाल को रखा गया है। मौके पर भारत स्वाभिमान के जिलाध्यक्ष ने बताया कि यह समिति 21 जून तक...