उरई, जून 16 -- कालपी। संवाददाता युवक - युवतियों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से यमुना नदी कालपी के तट में स्थित बाके बिहारी धाम में योगाभ्यास का 7 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हो गया है। पहले दिन नगर पालिका अध्यक्ष अरविंद यादव एवं राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय की चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर पूर्णिमा चटर्जी समेत सुबह भारी संख्या में नागरिकों ने हिस्सा लेकर योगाभ्यास करके अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर जागरूक किया। बाके बिहारी मंदिर के परिसर में आयोजित शिविर में नगर पालिका अध्यक्ष अरविंद यादव ने कहा कि बेहतर स्वास्थ्य को लेकर ही योगाभ्यास शिविर का संचालन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि योग क्रियाओं के माध्यम से जटिल से जटिल रोगों पर नियंत्रण पाया जा सकता है। आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर पूर्णिमा चटर्जी ने बताया कि योग श...