प्रयागराज, नवम्बर 23 -- एमएल कॉन्वेंट करेलाबाग में शनिवार को कक्षा 11 व 12 के विद्यार्थियों के लिए करियर काउंसलिंग व गाइडेंस कार्यक्रम आयोजित किया गया। करियर काउंसलर मनीष तनेजा ने बताया कि किस प्रकार विभिन्न प्रकार की समस्याओं को सुलझाते हुए जीवन में आगे का मार्ग प्रशस्त किया जाए। विद्यालय के अध्यक्ष पुनीत वर्मा ने कहा कि करियर काउंसलिंग के निरंतर मार्गदर्शन से एक आधार तैयार करने में मदद मिलती है। प्रधानाचार्या निमिषा श्रीवास्तव ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में तापसी धर, साइबल सेनगुप्ता, आरती केसरवानी, सर्वेश कुमार, अशोक श्रीवास्तव, अंजली त्रिपाठी, मनु टंडन, आफरीन अख्तर, शमा बानो, अभिषेक श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...