गढ़वा, जुलाई 1 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से मंगलवार को 11वीं का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया है। जारी किए गए परीक्षा परिणाम के अनुसार जिले के 14 हजार 552 छात्र-छात्राएं को 11वीं की परीक्षा उतीर्ण कर 12वीं में पदोन्नत किया गया है। आंकड़ों के अनुसार जिले में 11वीं के कुल 15 हजार 235 छात्र दाखिला लिया था। उसमें 6818 छात्र और 8417 छात्राएं शामिल थी। परीक्षा में कुल 14 हजार 942 छात्र शामिल हुए थे। उसमें 6688 छात्र और 8254 छात्राएं शामिल हुई थी। वहीं परीक्षा के बाद जैक की ओर से जारी किए गए परीक्षा परिणाम में कुल 14 हजार 552 छात्र पदोन्नत किए गए है। उनमें 6505 छात्र और 8047 छात्राएं शामिल हैं। ज्ञात हो कि गढ़वा जिले में प्लस टू हाई स्कूलों की संख्या 38 है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...