दुमका, नवम्बर 8 -- दुमका, प्रतिनिधि। झारखंड राज्य हैंडबॉल एसोसिएशन रांची के तत्वावधान में जिला हैंडबाल संघ दुमका के सहयोग से दुमका के गांधी मैदान में 11वीं सीनियर झारखंड राज्य महिला हैंडबॉल चैंपियनशिप का शुभारंभ शनिवार 8 नवम्बर को दिन में 11 बजे होगा। दुमका के लोकसभा सांसद नलिन सोरेन उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। प्रतियोगिता में राज्य की जानी-मानी 15 महिला हैंडबॉल टीमें भाग ले रही है। इन टीमों के बीच खिताब पर कब्जा जमाने के लिए जोरदार संघर्ष होने की संभावना जताई जा रही है। मुख्य आयोजनकर्ता क्रमशः हैंडबॉल फेडरेशन आफ इंडिया रेफरी बोर्ड के चेयरमैन सह झारखंड राज्य हैंडबॉल एसोसिएशन के सचिव खुर्शीद खान, जिला हैंडबॉल संघ के कार्यकारी अध्यक्ष अमित कुमार,सचिव अमित कुमार पाठक, उपाध्यक्ष दाउद अली, शंभू कुमार एवं भजन कुमार मंडल,सह सचिव संतोष ग...