मधुबनी, अप्रैल 13 -- बेनीपट्टी,निज प्रतिनिधि। सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले ग्यारहवीं एवं बारहवीं के छात्र-छात्राओं को अब पढ़ाई के साथ ही रोजगारउन्मुख बनाने के लिए कौशल प्रशिक्षण भी दिये जाएंगे। इस संबन्ध में निदेशालय नियोजन एवं प्रशिक्षण, बिहार पटना एवं शिक्षा विभाग ने निर्देश जारी किया है। राजकुमारी ताराकांत राजकीय औद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) शिवनगर ने पहल शुरू कर दी है। कॉलेज के प्राचार्य प्रभात कुमार प्रभात ने इस संबन्ध में जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र भेजकर बेनीपट्टी प्रखंड के पांच विद्यालयों से कुल 250 बच्चों को प्रशिक्षित करने की सूची जारी की है। जिसमें सर्वोदय प्लस टू उच्च विद्यालय शाहपुर, उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय पाली, उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय मेघवन, उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय विष्णुपर एवं सीता मुरलीध...