बांदा, मार्च 23 -- बांदा। संवाददाता घरेलू किसी बात से नाराज होकर 11वीं में पढ़ने वाली किशोरी ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली। घरवाले किशोरी के जहर खाने की वजह नहीं बता पाए। गिरवां थानाक्षेत्र के सौता स्योढा गांव के मजरा लोखनपुरवा निवासी 18 वर्षीय दर्शना पुत्री बच्चा अपनी मां सुमन के साथ नरैनी रोड स्थित कांशीराम पार्क में रहती थी। मां पार्क की देखभाल करती है। दर्शना आर्य कन्या इंटर कालेज में कक्षा 11 वीं में पढ़ती थी। शुक्रवार शाम घरेलू किसी बात से नाराज होकर जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर घरवालों को जानकारी हुई। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां हालत में सुधार न होने पर उसे रानी दुर्गावती मेडिलक कालेज में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। मृतका के मौसिया हिमांशु निवासी परसौड़ा ने बताया कि बच्चा की कई साल पहले मौत ह...