कोडरमा, नवम्बर 13 -- झुमरी तिलैया, निज प्रतिनिधि। कोडरमा जिला कबड्डी संघ के तत्वावधान में 11वीं इंटर स्कूल जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता 2025 का आयोजन 2 दिसंबर को सीएच हाईस्कूल ग्राउंड, झुमरी तिलैया में किया जाएगा। यह प्रतियोगिता अंडर-15 व अंडर-17 बालक और बालिका वर्ग में आयोजित की जाएगी। टूर्नामेंट कमेटी के चेयरमैन आदित्य राज ने बताया कि इस प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न स्कूलों से टीमें भाग लेंगी। खिलाड़ियों और स्कूलों का रजिस्ट्रेशन 25 नवंबर तक किया जा सकता है। बालक वर्ग के लिए अधिकतम वजन 63 किलोग्राम व बालिका वर्ग के लिए 58 किलोग्राम निर्धारित किया गया है।अंडर-15 वर्ग के लिए खिलाड़ियों की उम्र 31 दिसंबर 2010 से कम होनी चाहिए, जिसमें बालक वर्ग का अधिकतम वजन 58 किलोग्राम व बालिका वर्ग का 53 किलोग्राम निर्धारित है।

हिंदी हिन्दुस्तान की...