खगडि़या, नवम्बर 11 -- खगड़िया। निज प्रतिनिधि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2027 सत्र 2025-27 अंतर्गत 11वीं कक्षा में अध्यनरत छात्र व छात्राओं के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने का मौका आगामी 23 नवंबर तक दिया गया है। हालांकि रजिस्ट्रेशन शुल्क का भुगतान करने का समय 21 नवंबर तक ही है। बोर्ड ने पंजीयन में किसी तरह की समस्या के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। फ्लायर: जिले में धूप से गर्मी का हुआ महसूस, शाम में चली सर्द हवा अधिकतम तापमान में गिरावट से 26 डिग्री रही, मौसम रहा साफ अगले सप्ताह तक न्यूनतम तापमान गिरकर 14 डिग्री होने का अनुमान खगड़िया। निज प्रतिनिधि जिले में सोमवार को दिन में मौसम साफ रहने से धूप में असर से गर्मी महसूस हुआ। हालांकि धूप ढलने के बाद मौसम सर्द होने लगा। इन दिनों दिन में हल्की गर्मी व शाम बाद ...