दुमका, जून 11 -- दुमका, प्रतिनिधि। डिस्ट्रिक्ट सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस, दुमका में कक्षा 11वीं के छात्र/छात्राओं के लिए परिचय सह स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपस्थित नवनामांकित छात्र छात्राओं ने अपने शिक्षकों का परिचय प्राप्त किया। समारोह में उपस्थित नवनामांकित छात्रों को विद्यालय परिवार में स्वागत एवं संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य महेन्द्र राजहंस ने कहा कि डिस्ट्रिक्ट सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस,दुमका एक प्रतिष्ठित एवं ऐतिहासिक शैक्षणिक संस्थान है। इस शैक्षणिक संस्थान का एक सदस्य होना गौरव की बात है। कहा कि विद्यालय के शिक्षकों एवं छात्रों के आपसी समन्वय एवं प्रयास से विद्यालय उत्तरोत्तर विकास करेगा। मौके पर उपस्थित विद्यालय के प्रबंधक प्रमोद कुमार ने कहा कि कोई भी शिक्षार्थी उत्कृष्ट शिक्षा तभी ग्रहण कर सकेंगे...