कटिहार, सितम्बर 20 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले के सरकारी हाईस्कूल और प्लस टू विद्यालयों में शुक्रवार से ग्यारहवीं की तिमाही परीक्षा और बारहवीं की अर्धवार्षिक परीक्षा शुरू हो गई है। परीक्षा 27 सितंबर तक दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली सुबह 9:30 से 1:00 बजे तक चलेगी, जबकि दूसरी पाली दोपहर 2:00 से 5:15 बजे तक आयोजित होगी। शिक्षा विभाग के अनुसार, जिले के 263 माध्यमिक एवं प्लस टू स्कूलों में यह परीक्षा ली जा रही है। परीक्षा पूरी तरह से बोर्ड परीक्षा के तर्ज पर आयोजित हो रही है। छात्रों को उत्तर पुस्तिका के साथ ओएमआर शीट भी भरनी होगी, ताकि बोर्ड परीक्षा का पूर्वाभ्यास हो सके। इस संबंध में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के नियंत्रक ने पहले ही जिला शिक्षा पदाधिकारी को सभी तैयारियां सुनिश्चित करने का निर्देश दिया था, ताकि परीक्ष...