हापुड़, जुलाई 4 -- क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 11वीं कक्षा की छात्रा के नाम से इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाकर अशोभनीय गतिविधियां किए जाने का मामला सामने आया है। पीडि़ता ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। छात्रा ने बताया कि उसके कॉलेज के ही एक युवक ने उसके नाम और फोटो का इस्तेमाल करते हुए इंस्टाग्राम पर एक फेक आईडी बना ली है। उस फर्जी अकाउंट से आपत्तिजनक कमेंट किए जा रहे हैं, जिससे उसकी सामाजिक छवि खराब हो रही है और मानसिक रूप से वह काफी परेशान है। थानाध्यक्ष सुमित तोमर ने बताया कि छात्रा की शिकायत पर मामला गंभीरता से लिया गया है। साइबर क्राइम टीम को मामले की जांच सौंप दी गई है। इंस्टाग्राम अकाउंट की जांच कर जल्द ही आरोपी की पहचान कर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। ----

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...