दुमका, जुलाई 13 -- दुमका, प्रतिनिधि। झारखंड राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव नितिन मदन कुलकर्णी ने स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, झारखण्ड, राँची को नई शिक्षा नीति, 2020 के क्रियान्वयन के क्रम में इंटरमीडिएट में नामांकन के संबंध में पत्र लिखा है। पत्र के माध्यम से उन्होंने कहा नई शिक्षा नीति के अनुसार महाविद्यालय में इंटर की कक्षाओं में नए नामांकन पर रोक लगाई जा चुकी है। इस शैक्षणिक वर्ष से 11वीं की कक्षा में महाविद्यालयों की इंटर प्रशाखा में कोई नया नामांकन नहीं लिया जाएगा। वैसे छात्र जो पूर्व से ऐसे संस्थानों में नामांकित हैं और जिनके द्वारा 11वीं का पाठ्यक्रम पूर्ण कर लिया गया है, मात्र उनके मामले में इस शैक्षणिक वर्ष तक 12वीं की कक्षाएं जारी रखने के संबंध में महामहिम राज्यपाल-सह-कुलाधिपति ने निम्नलिखित शर्तों के साथ अनुमति देने की कृपा की...