मोतिहारी, दिसम्बर 18 -- मोतिहारी। जिले के सभी प्लस टू सरकारी स्कूलों में 11 वीं की अर्द्धवार्षिक परीक्षा तीसरे दिन शांतिपूर्ण रही। परीक्षा दो पालियों में हो रही है। प्रथम पाली सुबह 9.30 बजे से अपराह्न 12.45 बजे तक व द्वितीय पाली अपराह्न 2 बजे से 5.15 बजे तक संचालित हो रही है। तीसरे दिन प्रथम पाली में अंग्रेजी की परीक्षा हुई। जबकि द्वितीय पाली में विज्ञान ,कॉमर्स व कला में हिन्दी की परीक्षा आयोजित की गयी। शहर के महारानी जानकी कुंअर इंटर कॉलेज के प्राचार्य लालबाबू साह ने बताया कि दोनों पालियों में 100-100 अंक के प्रश्न पूछे गये थे। इनमें 80 वस्तुनिष्ठ प्रश्न थे। जिसमें, 50 प्रश्नों का जवाब देना था। 25 लघु उत्तरीय प्रश्न में 15 का जवाब देना था। इसी प्रकार, 8 दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों में 4 का जवाब देना है। अंग्रेजी में ग्रामर व बुक से 25 प्रश्न...