अमरोहा, दिसम्बर 24 -- फास्ट फूड के शौक में 11वीं की छात्रा अहाना जिंदगी की जंग हार गई। आंतों में इंफेक्शन होने पर परिजनों ने उसे दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया था। जहां उपचार के दौरान अहाना ने सोमवार को दम तोड़ दिया। उसकी मौत से परिजनों में कोहराम मचा है। गमगीन माहौल में मृतका को सुपुर्दे खाक कर दिया गया है। इस बीच शहर में गली-मोहल्लों तक सड़क किनारे ठेले लगाकर चाऊमीन, मोमोस, बर्गर, पेस्टी आदि फास्ट फूड बेचा जा रहा है। बच्ची की मौत के बाद से अभिभावकों में दहशत है। 16 वर्षीय अहाना शहर के मोहल्ला अफगनान निवासी मंसूर खान की बेटी थी। वह शहर के हाशमी गर्ल्स इंटर कॉलेज में 11वीं की छात्रा थी। परिजनों के मुताबिक अहाना को चाउमीन, मैगी, पिज्जा, बर्गर खाने का शौक था। वह रोजाना बाजार से फास्ट फूड मंगाकर खाना खाती थी। करीब डेढ़ महीने पहले पेट दर्द की...