खगडि़या, जून 19 -- खगड़िया। निज प्रतिनिधि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने सूबे के इंटर स्तरीय स्कूलों में 11वीं कक्षा में प्रथम सूची के चयनित स्टूडेंटस की दाखिला आगामी 28 जून तक ली जाएगी। हालांकि पहले यह तिथि 10 जून तक ही निर्धारित था। बता दें कि गत चार जून को समिति ने चयनित स्टूडेंटस को स्कूल व कॉलेज आवंटित करते हुए नामांकन की तिथि दस जून तक तय की थी। अब 28 जून तक नामांकन चलेगी। बता दें कि 11वीं कक्षा में दाखिला ओएफएसएस प्रक्रिया के माध्यम से ऑनलाइन लेने की व्यवस्था की गई है। डीएलएड सेकेंड ईयर की परीक्षा में सात रहे अनुपस्थित खगड़िया। निज प्रतिनिधि जिले में डीएलएड सेकेंड ईयर की परीक्षा तीसरे दिन बुधवार को भी जारी रही। शहर स्थित उत्क्रमित माध्यमिक स्कूल सन्हौली केन्द्र पर सत्र 2023-25 सत्र की द्वितीय वर्ष की परीक्षा में दोनों पालियों में कु...