फरीदाबाद, अक्टूबर 24 -- फरीदाबाद, संवाददाता। पल्ला थाना क्षेत्र में 21 अक्तूबर को अपने दोस्तों के साथ घूमने निकले 11वीं कक्षा के छात्र को चाकू मारने के मामले में पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लिया है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। बता दे कि पल्ला की शिव कालोनी की सोनिया ने पुलिस को दी शिकायत में कहा था कि उनका छोटा भाई प्रिंस 11वी कक्षा में पढ़ता है। 21अक्तूबर को उनका भाई शाम के सात बजे घर से यह कहकर निकला था कि वह दोस्तों के साथ घूमने जा रहा है। थोड़ी देर में वापस आ जाएगा। लेकिन उनको करीब 10 बजे जानकारी मिली कि प्रिंस के किसी ने चाकू मार दिया है। वह एदमातपुर पुल के पास घायल अवस्था में पड़ा है। मौके पर पहुंचे परिजनों ने देखा कि प्रिंस की हालत गंभीर है। पल्ला थाना पुलिस और डायल 112 को जानकारी दी गई। प्रिंस को निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर...