मुरादाबाद, नवम्बर 11 -- कोतवाली क्षेत्र निवासी 11वीं में पढ़ने वाली किशोरी सोमवार सुबह घर से संदिग्ध हालात में लापता हो गई। पिता ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि पड़ोस में रहे वाला ध्रुव नाम का युवक उसे बहलाफुसला कर अगवा कर ले गया है। पिता ने आशंका जताई कि आरोपी ध्रुव उसकी बेटी के साथ अनहोनी कर सकता है। एसएचओ कोतवाली बिजेंद्र सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी ध्रुव के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। किशोरी की सकुशल बरामदगी के लिए पुलिस टीम प्रयास कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...