अररिया, जून 29 -- भरगामा, एक संवाददाता भरगामा थाना क्षेत्र के विषहरिया अकरथापा निवासी मो सलीका के 17 वर्षीय पुत्र फूल हयात के तीर लगने से हुई मौत के बाद गांव में शोक छाया हुआ है। बताया गया कि सलीका ने मैट्रिक कि परीक्षा में 70 प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त किया था। उसने उच्च विद्यालय विषहरिया में 11वीं कक्षा में दाखिला लिया था। शनिवार को वह विद्यालय से टेस्ट परीक्षा देकर घर आया था। खेत पर हो रहे झड़प की खबर सुन उसे देखने गया था। इस दौरान छोड़े गए तीर उसके पेट में जा लगी। आनन फानन में उसे पूर्णिया ले जाया गया। जहां रासते में उनकी मौत हो गई। ग्रामीण बताते है कि फूल हयात मेधावी छात्र था। फूल हयात की मौत के खबर सुन उसकी मां बेसुध पड़ी है। पिता मो सलीका के आंखों के आंसू सूखने का नाम नहीं ले रहा है। वही चाचा और उसके भाई बहन शव से लिपट दहाड़ मार कर ...