भभुआ, जून 23 -- कुशल युवा कार्यक्रम के तहत जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र में कराना होगा निबंधन रजिस्ट्रेशन के लिए छात्रों को मैट्रिक के शैक्षणिक प्रमाण पत्र को करना होगा अपलोड (युवा पेज) भभुआ, एक प्रतिनिधि। मैट्रिक पास करने वाले वैसे छात्र-छात्राएं जिन्होंने इंटरमीडिएट में अपना नामांकन कर रहे हैं या फिर 12वीं की पढ़ाई कर रहे हैं को कुशल युवा कार्यक्रम के तहत 240 घंटों का नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए छात्र-छात्राओं को जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र में अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा। जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र में रजिस्ट्रेशन कराते समय छात्र-छात्राओं को मैट्रिक का परीक्षा उत्तीर्ण करने का अंक प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बैंक पासबुक, पासपोर्ट साइज फोटो आदि अपलोड करना होगा। एसीएसपीएल के संयोजक राधे सिंह ने बताया कि...