चतरा, जून 21 -- चतरा, प्रतिनिधि। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के 11वें संस्करण पर चतरा जिला प्रशासन और विभिन्न योग संस्थाओं के संयुक्त तत्वावधान में भव्य योग कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन 21 जून 2025 को सुबह 5:30 बजे से जिला मुख्यालय स्थित जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम चतरा में आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चतरा के सांसद कालीचरण सिंह होंगे। जो कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे और योग के महत्व पर अपने विचार भी साझा करेंगे। आयोजन में मुख्य योग गुरु सह उद्घोषक के रूप में आर्ट ऑफ लिविंग के वरिष्ठ योग प्रशिक्षक दीपक कुमार मौजूद रहेंगे, जो योग सत्र का संचालन करेंगे। विशेष बात यह है कि आर्ट ऑफ लिविंग व पतंजलि योग समिति की प्रशिक्षित टीम मिलकर इस योग सत्र को संचालित करेगी। प्रशिक्षकों की टीम में रेणु रीना, अमित कुमार, विकास स्नेही, ...