नई दिल्ली, नवम्बर 10 -- ज्योतिषिशास्त्र के अनुसार 11:11 एक खास संकेत देता है। जब घड़ी में 11:11 दिखता है, तो ये ऐसा लगता है जैसे ब्रह्मांड हमें कुछ बताने की कोशिश कर रहा हो। ये समय हमें यह याद दिलाता है कि अब पुराने डर, पुराने तरीके या नकारात्मक सोच को छोड़कर खुद के असली और बेहतर रूप की ओर बढ़ने का वक्त आ गया है। बहुत से लोग बताते हैं कि जब वो 11:11 देखते हैं, तो उन्हें एक अजीब-सी शांति या सोच में बदलाव महसूस होता है- जैसे कोई अंदर से कह रहा हो कि "अब कुछ नया शुरू करो।" ये वक्त ज्यादातर तब सामने आता है जब हमारी जिंदगी में कोई बड़ा मोड़, भावनात्मक बदलाव या नया रास्ता खुलने वाला होता है। ज्योतिषी सिद्धार्थ एस. कुमार के मुताबिक, 11:11 का समय आत्म-जागरण और साफ सोच का प्रतीक है। ये हमें मदद करता है पुराने बोझ और डर छोड़ने में और अपने अंदर की त...