मुंगेर, दिसम्बर 11 -- हवेली खड़गपुर, निज संवाददाता। पावर ग्रिड उपकेंद्र हवेली खड़गपुर में आवश्यक मेंटेनेंस कार्य के कारण गुरुवार को पूर्वाह्न 11 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। इस संबंध में कनीय विद्युत अभियंता अमित कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि निर्धारित समयावधि में ग्रिड में तकनीकी सुधार और मरम्मत का कार्य किया जाएगा। मेंटेनेंस कार्य के दौरान टाउन फीडर, उत्तरी ओर दक्षिणी फिडर, प्रसंडो, मुजफ्फरगंज फिडर, नॉर्थ एग्रिकल्चर फिडर पूर्णतः बंद रहेंगे। इसलिए इस अवधि में संबंधित क्षेत्रों के उपभोक्ताओं को बिजली उपलब्ध नहीं हो सकेगी। अभियंता ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे विद्युत से जुड़े आवश्यक कार्य सुबह 11 बजे से पहले ही निपटा लें, ताकि असुविधा से बचा जा सके। उन्होंने बताया कि मेंटेनेंस कार्य पूरा होते ही बिजली आपूर्ति सा...