नई दिल्ली, अक्टूबर 17 -- Reliance industries q2 result: मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) ने सितंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 9.6 प्रतिशत बढ़कर 18,165 करोड़ रुपये रहा। पिछले वर्ष की समान अवधि में रिलायंस ने 16,653 करोड़ रुपये का मुनाफा अर्जित किया था। कंपनी ने जुलाई-सितंबर तिमाही के वित्तीय नतीजे की सूचना देते हुए कहा कि इस अवधि में उसके लाभ में बढ़ोतरी मुख्य रूप से मजबूत उपभोक्ता व्यवसाय और तेल-से-रसायन कारोबार में सुधार के चलते आई है। हालांकि, अप्रैल-जून तिमाही के मुकाबले कंपनी के लाभ में गिरावट आई है। जून तिमाही के मुकाबले रिलायंस इंडस्ट्रीज का लाभ सितंबर तिमाही में 33 प्रतिशत घट गया है। इस अवधि में रिलायंस का परिचालन राजस्व बढ़कर 2.59 लाख करोड़ रुपये हो ग...