नई दिल्ली, सितम्बर 13 -- NSDL Target Price: नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (National Securities Depository Ltd) के शेयर शुक्रवार को बाजार के बंद होने के समय पर 0.87 प्रतिशत की गिरावट के बाद 1280.65 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था। 11 अक्टूबर 2025 को एनएसडीएल के शेयर 1425 रुपये के लेवल पर पहुंच गए थे। लेकिन तब से शुक्रवार की क्लोजिंग तक कंपनी के शेयरों का भाव 10 प्रतिशत लुढ़क चुका है। हालांकि, इसके बाद भी यह स्टॉक इश्यू प्राइस से 800 रुपये से 60.08 प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ ट्रेड कर रहा है। क्या अब कंपनी के शेयरों में गिरावट के बाद इस स्टॉक पर दांव लगाना सही रहेगा या नहीं? आइए जानते हैं एक्सपर्ट्स की राय. यह भी पढ़ें- RVNL ने इस रेलवे स्टॉक को दिया Rs.129.90 करोड़ का काम, 3% चढ़ा भावएनएसडीएल की वित्तीय स्थिति कैसी? मुंबई की इस कंपनी ...