औरंगाबाद, नवम्बर 4 -- कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि भारतीय सेना सिर्फ देश की 10 फीसदी आबादी के नियंत्रण में है। उन्होंने यह दावा ऊँची जातियों के संदर्भ में किया। उनके इस बयान से बिहार में विवाद उठ खड़ा हुआ है। गुरुवार को होने वाले पहले चरण के मतदान से पहले राहुल गांधी ने मंगलवार को बिहार के कुटुम्बा में एक चुनावी रैली के दौरान कहा, "अगर आप गौर से देखें, तो देश की 90 प्रतिशत आबादी दलित, महादलित, पिछड़ी, अति पिछड़ी या अल्पसंख्यक समुदायों से है। 90 प्रतिशत लोग समाज के सबसे पिछड़े और आदिवासी तबके से आते हैं।" उन्होंने आगे कहा, "अगर आप भारत की 500 सबसे बड़ी कंपनियों की सूची देखें, तो आपको उनमें पिछड़े या दलित समुदायों का कोई भी व्यक्ति नहीं मिलेगा, वे सभी शीर्ष 10 फीसदी से आती हैं। सारी नौकरियाँ उन्हीं के पा...