नई दिल्ली, फरवरी 1 -- कम बजट में डॉल्बी ऑडियो वाला टीवी लेने की सोच रहे हैं, तो हम आपकी थोड़ी मदद करने वाले हैं। यहां हम आपको फ्लिपकार्ट पर मौजूद डॉल्बी ऑडियो और 48 वॉट तक के साउंड आउटपुट वाले तीन जबर्दस्त टीवी के बारे में बता रहे हैं। सभी टीवी की कीमत बिना किसी ऑफर मात्र 10,999 रुपये है। इन टीवी की खास बात है कि इनमें आपको बेस्ट-इन-क्लास स्क्रीन भी मिलेगी। इस लिस्ट में थॉमसन, एसर और रियलमी के टीवी शामिल हैं।Thomson Phoenix 80 cm (32 inch) QLED HD Ready Smart Android TV 48W Sound Output (Q32H1111) 32 इंच वाले इस टीवी की कीमत 10,999 रुपये है। कंपनी इस टीवी नें 48 वॉट का साउंड आउटपुट दे रही है। साउंड क्वॉलिटी को और बेहतर बनाने के लिए इसमें डॉल्बी डिजिटल और डीटीएस सराउंड साउंड सिस्टम भी दिया गया है। टीवी में ऑफर किए जा रहा एचडी रेडी डिस्प्ले...