बिजनौर, फरवरी 1 -- 1099 को-लोकेटेड आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों के लिए बेसिक शिक्षा विभाग स्टेशनरी खरीदेगा। स्टेशनरी खरीदने के लिए शासन से 76 लाख रुपये का बजट मिल गया है। बहुत जल्द स्टेशनरी खरीदी जाएगी। 1099 को-लोकेटेड आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों के लिए स्टेशनरी की व्यवस्था होगी। कॉपी सहित रबड़ पैंसिल खरीद जाएगी। शासन के आदेश पर पहली बार पहल शुरू हुई है। अध्यापकों द्वारा कॉपी सहित स्टेशनरी खरीदी जाएगी। कॉपियों के साथ-साथ स्टेशनरी खरीदने के लिए शासन से 76 लाख 93 हजार रुपये का बजट मिल गया है। को लोकेटेड आंगनबाड़ी केंद्रों को 7 महीने तक प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्र को बजट मिलेंगे। हर आंगनबाड़ी केन्द्र को एक-एक हजार रुपए की दर से सात हजार रुपये मिलेंगे। बतादें कि को लोकेटेड आंगनबाड़ी केंद्रों पर बाल वाटिका में अध्यनरत बच्चों को स्टेशनरी मिलेगी। एसएमसी...