महाराजगंज, अक्टूबर 27 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। स्वस्थ नारी सशक्त परिवार कार्यक्रम में एक अप्रैल से 17 अक्टूबर तक 200 दिनों में जिले में कुल 2.23 लाख लाभार्थियों का टीकाकरण कराया गया। टीकाकरण में गर्भवती, बच्चे और किशोर, किशोरियां शामिल हैं। नियमित टीकाकरण बच्चों को काली खांसी, गलाघोंटू, निमोनिया, पोलियो, हेपेटाइटिस, टीबी, जेई, टिटनेस, मिजिल्स,रुबेला, दस्त, सहित कुल बारह गंभीर बीमारियों से बचाता है। इसके साथ ही 10935 गर्भवतियों की खून की जांच हुई और 539 नवजातों की आभा आईडी बनी। सीएमओ डॉ. श्रीकांत शुक्ला ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग लाभार्थियों के घर के आसपास ही टीकाकरण सत्र आयोजित करता है। सत्र स्थल तक लाभार्थियों को लाने के आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भी लगी रहती हैं। सहूलियत के लिए लाभार्थियों को एक दो दिन पहले बुलाया पर्ची भी भेज दी...