औरैया, दिसम्बर 26 -- औरैया, संवाददाता। मिशन समाधान के तहत जनपद की तहसीलों में राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीमों ने सरकारी भूमि से अवैध कब्जे हटाने के साथ वर्षों पुराने आपसी विवादों का निस्तारण किया। अभियान के दौरान चकमार्ग, चकरोड, नाली/कूल, तालाब, खेल के मैदान, बंजर भूमि व आवासीय पट्टों से जुड़े मामलों में पैमाइश कर निशानदेही कराई गई। तहसील औरैया क्षेत्र के विभिन्न गांवों में 29, तहसील अजीतमल क्षेत्र में 24 और तहसील बिधूना सहित थाना एरवाकटरा क्षेत्र में 56 मामलों का निस्तारण किया गया। कार्रवाई के दौरान अवैध कब्जे हटवाने के साथ ही ग्रामीणों के आपसी विवाद भी मौके पर ही सुलझाए गए। प्रशासन ने बताया कि मिशन समाधान के माध्यम से पारदर्शिता के साथ विवादों का निस्तारण कर ग्रामीणों को राहत दी जा रही है और आगे भी यह अभियान जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्त...