फतेहपुर, दिसम्बर 4 -- फतेहपुर। यूपी बोर्ड की तरफ से जिले में हाईस्कूल और इंटर मीडिएट की परीक्षा के लिए संभावित 109 परीक्षा केंद्र बनाए जाने के बाद आपत्तियों की भरमार हो गई है। बुधवार शाम तक 115 आपत्तियां दर्ज कराई गईं। विद्यालय प्रबंधकों और प्रधानाचार्यों को केंद्र की सूची पर चार दिसबंर तक आनलाइन पोर्टल पर आपत्तियां दर्ज कराने का मौका दिया गया था। ज्यादातर आपत्तियां मानक के विपरीत परीक्षा केंद्र दूर बनाने या विद्यालयों को केंद्र न बनाए जाने से संबंधित हैं। हाईस्कूल, इंटरमीडिएट की परीक्षा में कुल 66429 परीक्षार्थी शामिल होंगे। हाईस्कूल में 36698 और इंटरमीडिएट में 29731 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा केंद्रों की सूची पर बोर्ड की तरफ से चार दिसबंर तक विद्यालयों से आनलाइन आपत्तियां मांगी गई थी। 115 आपत्तियों में करीब 30 विद्यालयों के प्रध...