नई दिल्ली, जून 9 -- किफायती दाम में 108 मेगापिक्सल के मेन कैमरा वाला फोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो हम आपको पांच जबर्दस्त ऑप्शन के बारे में बता रहे हैं। इन फोन की कीमत 20 हजार रुपये से कम है। इनमें सबसे सस्ता फोन 12499 रुपये का है। खास बात है कि इस लिस्ट में वनप्लस का भी एक पॉप्युलर फोन शामिल है। बेहतरीन कैमरा के साथ आपको इन फोन में फास्ट चार्जिंग भी मिलेगी। तो आइए डीटेल में जानते हैं इन फोन के बारे में।Redmi 13 5G फोन के 6जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत अमेजन इंडिया पर 12499 रुपये है। फोन के रियर में फोटोग्राफी के लिए रिंग फ्लैश के साथ 108 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया गया है। फोन में दी गई बैटरी 5030mAh की है, जो 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। रेडमी के इस फोन में आपको 6.79 इंच का डिस्प्ले मिलेगा। फो...