नई दिल्ली, जुलाई 7 -- Honor X9c 5G Launched: Honor ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Honor X9c 5G को भारत में लॉन्च किया है जो किफायती कीमत में प्रीमियम फीचर्स प्रदान करता है। इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसका कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले, Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर, 108MP कैमरा, और गजब की अनब्रेकेबल बिल्ड क्वालिटी है। Honor ने इसे -30degC से 55degC तक के तापमान में काम करने की क्षमता के साथ डिज़ाइन किया है। यह 2 मीटर तक ड्राप रेजिस्टेंट है यानी अगर फोन ऊंचाई से अचानक गिर भी जाता है, तो इसे कुछ नहीं होगा। Honor X9c 5G की कीमत, सेल डेट और ऑफर्स Honor X9c 5G के अभी केवल एक ही वैरिएंट में लॉन्च किया गया है और इसकी कीमत 19,999 रुपये रखी गई है, यह कीमत 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वैरिएंट की है। Honor का यह फोन को 12 जुलाई 2025 से Amazon India, Honor इंडिया की आ...