नई दिल्ली, दिसम्बर 9 -- Redmi Note 15 5G Master Pixel Special Edition India Launch Date: चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ने मंगलवार को पुष्टि की है कि Redmi Note 15 5G 108 मास्टर पिक्सल एडिशन जल्द ही भारत में लॉन्च होगा। कंपनी ने घोषणा की है कि उसका नया Redmi Note 15 5G का "108 Master Pixel Edition" भारत में 6 जनवरी 2026 को लॉन्च होगा। यह फोन Amazon के माध्यम से बेचा जाएगा। Redmi Note 15 5G 108 Master Pixel Edition फोन 108 मेगापिक्सल के मास्टर-कैमरा, कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले और 5G सपोर्ट जैसे फीचर्स के साथ आएगा, फोन मिड-बजट सेगमेंट में दस्तक देगा। यह फोन स्लिम फॉर्म फैक्टर और कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें मेटल फ्रेम भी हो सकता है। फोन में 6.8 इंच AMOLED डिस्प्ले, स्लिम डिज़ाइन और 5G सपोर्ट है। यह भी पढ़ें- खुशखबरी! पहली बार पूरे Rs.13...