नई दिल्ली, जनवरी 10 -- ऑनर ने मार्केट में अपने दो नए फोन को लॉन्च किया है। कंपनी के इन नए फोन का नाम Honor Magic8 Lite और Honor Magic8 Pro है। नए फोन्स में कंपनी 200 मेगापिक्सल तक का कैमरा ऑफर कर रही है। इनमें दी गई बैटरी 7500mAh तक की है। कंपनी ने इन फोन को यूके में लॉन्च किया है। ऑनर मैजिक8 लाइट की कीमत £399.99 (करीब 48 हजार रुपये) है। वहीं, ऑनर मैजिक8 प्रो £1,099.99 (करीब 1,32,800 रुपये) के प्राइसटैग के साथ आता है। आइए डीटेल में जानते हैं इन फोन के फीचर और स्पेसिफिकेशन के बारे में।ऑनर मैजिक 8 प्रो के फीचर और स्पेसिफिकेशन कंपनी इस फोन में 6.71 इंच का डिस्प्ले ऑफर कर रही है। यह LTPO OLED फुल एचडी+ डिस्प्ले 120Hz तक के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोन 12जीबी रैम और 512जीबी के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में स्नैपड्र...