बस्ती, फरवरी 6 -- बस्ती, निज संवाददाता। मछली तालाब के चारो तरफ केले का पौधरोपण कर बड़े पैमाने पर एकीकृत खेती शुरू की गई है। जिले के 1085 तालाबों में मछली पालन शुरू किया गया है। मछली पालन और बागवानी के इस मिश्रित प्रोजेक्ट को मनरेगा से शुरू किया गया है। यह जिले के बड़े प्रोजेक्ट में शामिल है, जो किसानों व मछली पालकों की आय को दोगुना करेगा। इससे प्रतिवर्ष किसानों को लगभग 23 करोड़ की आय होगी। यह जानकारी डीएम अंद्रा वामसी ने दी।डीएम ने बताया कि केला फॉर्म के तौर विकसित तालाबों की संख्या 1085 है। इनके निर्माण पर 5.5 लाख मानव दिवस का सृजन हुआ। इनके चारो तरफ 42492 केले के पौधे लगे हैं। प्रोजेक्ट के लिए 1185 गांवों में से 1111 गांव चयनित किए गए हैं। 1085 गांवों में कार्य पूरा होने पर में 9150 जॉबकार्ड धारकों को काम मिला है। तालाब निर्माण में प्रत...