प्रयागराज, दिसम्बर 4 -- प्रयागराज। जिले में कुपोषित बच्चों और गर्भधात्री महिलाओं तक सरकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ पहुंचाने के लिए जल्द ही 1081 पदों पर आंगनबाड़ी सहायिकाओं की भर्ती की जाएगी। आवेदन 17 दिसंबर तक किए जा सकेंगे। जिला कार्यक्रम अधिकारी की ओर से जारी सूचना के तहत इंटरमीडिएट पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। जिले में आंगनबाड़ी सहायिकाओं की भर्ती पिछले चार साल से नहीं हुई है। महिला एवं बाल विकास पोषाहार विभाग की वेबसाइट http://www.upanganwadiharti.in पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी की गई है। इस वेबसाइट पर पूरी प्रक्रिया को विस्तार से बताया गया है। अनारक्षित श्रेणी में कुल 555 पद, जबकि 287 पद अन्य पिछड़ा वर्ग व 239 पद अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित रखी गई है। जिला कार्यक्रम अधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि आव...