मधुबनी, मई 12 -- लौकही। निज संवाददाता। लौकही थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के धाताटोल के निकट 1080 लीटर नेपाली शराब से भरी स्कॉर्पियों को बरामद कर लिया। यह जानकारी थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई। पुलिस के आने की भनक पा धंधेबाज शराब से भरी गाड़ी को छोड़कर फरार हो गया। इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इधर लौकहा एवं अंधरामठ थाना पुलिस ने अलग- अलग कार्रवाई कर 120 लीटर नेपाली शराब के साथ तीन धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया। लौकहा थानाध्यक्ष शंकर शरण दास के अनुसार बनरझूली के निकट गश्ती के क्रम में दो बाइक सहित 96 लीटर नेपाली शराब को बरामद कर लिया। शराब के साथ धराये की पहचान लौकही थाना के धोबियाही गांव के धर्मेन्द्र कुमार मुखिया तथा सोनवर्षा गांव के निरंजन कुमार कामत...