कौशाम्बी, नवम्बर 27 -- चायल, हिन्दुस्तान संवाद चरवा थाने के कमालपुर और मोहिउद्दीनपुर रतगहां गांव से छह दिन पहले लकड़हारे 108 हरे पेड़ काट कर लकड़ियां उठा ले गए। इसकी जानकारी वन विभाग को हुई तो क्षेत्रीय वन दरोगा ने चरवा थाने में बुधवार को सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। वन दरोगा भारत लाल पांडेय ने बताया कि वह चायल रेंज में क्षेत्रीय वन दरोगा पद पर कार्यरत हैं। उनके कार्य क्षेत्र कमालपुर में 20 नवंबर की रात लकड़हारों ने चोरी छिपे 103 सागौन के हरे पेड़ काट डाले। परिवहन करके लकड़ियां उठा ले गए। उसी रात इलाके के ही मोहिउद्दीनपुर रतगहां गांव से पांच आम के हरे पेड़ काट कर उसकी संपूर्ण लकड़ियां उठा ले गए। इसकी जानकारी वन विभाग की पुलिस को हुई तो छानबीन शुरू किया। इस दौरान प्रकाश में आए प्रयागराज के बमरौली निवासी अली अहमद, कमालपुर निवासी...