लखनऊ, अक्टूबर 13 -- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में रविवार को लखनऊ विभाग के 108 स्थानों पर बस्ती स्तर पर पथ संचलन का आयोजन किया गया। सभी स्वयंसेवकों ने संचलन गीत 'संगठन संगठन गढ़े चलो सुपंथ पर बढ़े चलो। भला हो जिसमें देश का, वो काम सब किए चलो गाते हुए संचलन पूरा किया। पथ संचलन के दौरान अनुशासन एकता और देशभक्ति की अदभुत झलक देखने को मिली। पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र के क्षेत्र प्रचारक अनिल लखनऊ पश्चिम भाग के रामनगर की चन्द्रशेखर बस्ती में आयोजित पथ संचलन में उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि संघ देशभक्ति और राष्ट्र निष्ठा का पर्याय है। संघ का प्रत्येक स्वयंसेवक समाज में सद्भाव, राष्ट्र भावना और सेवा के संकल्प को लेकर कार्य करता है। इस अवसर पर लखनऊ पश्चिम भाग के भाग संघचालक गुरूमिलन , विभाग प्रचारक अनिल, भाग प्रचारक मनोज ...