फतेहपुर, जुलाई 20 -- फतेहपुर। दोआबा में बेसिक शिक्षा विभाग के 30 से कम छात्र संख्या वाले 108 स्कूलों को मर्ज कर दिया गया है, लेकिन अभी तक उन स्कूलों के बच्चों को पूर्णतया समायोजित नहीं किया गया। छात्र-छात्राओं के साथ ही अभिभावक भी परेशान हैं। विभाग की माने तो समायोजित किए गए स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को शिफ्ट किया जा रहा है, शिक्षकों को निर्देश दिया जा चुका है। शासन के निर्देश पर कम संख्या वाले बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों को आसपास के विद्यालयों में समायोजित किया जा रहा है। जिले में कुल 108 स्कूलों में बच्चों की संख्या बेहद कम है। इन स्कूलों का बीईओ ने स्थलीय निरीक्षण करने के बाद छात्रों के अभिभावकों, शिक्षकों और गांव के लोगों के साथ बैठक कर विलय के बारे में राय ली थी। इसके बाद सभी बीईओ ने इसकी रिपोर्ट बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय मे...