सिमडेगा, सितम्बर 2 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। जिले के 108 साल पुराने अनुमंडल कार्यालय भवन को प्रशासन ने उत्पाद विभाग को सौंप दिया है। इस फैसले से जिलेवासियों में गहरा आक्रोश है। स्थानीय लोगों की उम्मीद थी कि इस भवन को ऐतिहासिक धरोहर का दर्जा देकर संरक्षित किया जाएगा। लेकिन प्रशासन के ताजा निर्णय ने लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। लोगों का कहना है कि यह भवन महज एक सरकारी दफ्तर नहीं, बल्कि स्वतंत्रता संग्राम का जीवंत गवाह है। वर्ष 1914 में अंग्रेजों द्वारा बनवाए गए इस भवन में आज़ादी की लड़ाई की कई घटनाओं की यादें दर्ज हैं। बताया जाता है कि 15 अगस्त 1947 को जिले का पहला तिरंगा इसी भवन पर लहराया गया था। यही कारण है कि इस भवन से जिलेवासियों की ऐतिहासिक और भावनात्मक जुड़ाव गहरी है। लोगों ने कहा कि इस भवन में कभी अंग्रेजों के दमन के खिलाफ आवाज़ ...