मोतिहारी, मई 29 -- अरेराज,निसं। संयुक्त निदेशक, राज्य शक्षिा शोध एवम प्रशक्षिण परिषद पटना के तत्वावधान में सभी सरकारी वद्यिालयों में विभागीय नर्दिेश के आलोक में मासिक परीक्षा आयोजित हुई। मासिक परीक्षा के दूसरे दिन गुरुवार को वर्ग 02 से लेकर 08 तक के वद्यिार्थियो को मासिक परीक्षा में सम्मिलित होने का अवसर प्रदान किया गया। अरेराज के 108 सरकारी वद्यिालयों के लगभग पांच हजार वद्यिार्थी मासिक परीक्षा में सम्मिलित हुए। एचएम द्वारा नर्धिारित कार्यक्रम के सभी वद्यिालयों में मासिक परीक्षा सम्पन्न का आयोजन किया गया। राजकीय मध्य वद्यिालय झखडा के एचएम वीणा कुमारी ने कहा कि शक्षिक संतोष कुमार तिवारी के नर्दिेशन में मासिक परीक्षा का आयोजन किया गया है। प्रश्नपत्र ई शक्षिाकोष पोर्टल पर उपलब्ध कराया गया था। आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के जीएमएस जितवार...