बिजनौर, फरवरी 18 -- सकल जैन समाज की ओर से परम श्रद्धेय गुरुवर 108 विद्यासागर जी महाराज का प्रथम समाधि दिवस श्रद्धापूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम स्थल जैन धर्मावलंबी परिवारों के सामूहिक उच्चारित णमोकार महामंत्र से भक्ति मय बना रहा। कार्यक्रम के अंतर्गत विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया। जिसमें जैन धर्मावलंबी परिवारों के अलावा नगर के विभिन्न भागों से बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालु परिवारों ने प्रसाद ग्रहण किया। मोहल्ला गुजरातियान स्थित श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर में विद्यासागर जी महाराज के प्रथम समाधि दिवस के अवसर पर आयोजित इस भावपूर्ण विनय अंजलि समारोह का शुभारंभ मंदिर की प्रबंध समिति के अध्यक्ष संजीव कुमार जैन, महासचिव दीपक कुमार जैन एवं कोषाध्यक्ष आलोक कुमार जैन के निर्देशन में गुरुवर 108 आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के चित्र के...