हाथरस, अक्टूबर 3 -- सादाबाद। सादाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर गुरूवार को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस रक्तदान शिविर में 108 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान कर महादान किया। आयोजकों ने रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र और उपहार स्वरूप कंबल प्रदान कर सम्मानित किया। शिविर का शुभारंभ करते हुए नगर के युवा समाजसेवी व शिविर संयोजक शैलेंद्र नगाइच एडवोकेट और सह संयोजक रामसेवक अग्रवाल ने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा मानवीय धर्म है, जो कि न केवल किसी जरूरतमंद की जान बचाता है, बल्कि समाज में सेवा भाव की मिसाल पेश करता है। शिविर में 15 महिलाओं और 93 पुरूषों ने सक्रिय भागीदारी करते हुए रक्तदान किया। आयोजकों ने भविष्य में ऐसे सामाजिक व मानव सेवा कार्यों को निरंतर जारी रखने का संकल्प लिया। शिविर में शैलेंद्र नगाइच, रामसेवक अग्रवाल, डॉ. योगेश गुप्त...