रिषिकेष, जून 28 -- राज्य निर्वाचन आयोग ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी है। डोईवाला विकासखंड के अंतर्गत दूसरे चरण में 28 जुलाई को मतदान होगा। डोईवाला विकासखंड में 410 पंचायत सदस्य, 38 ग्राम प्रधान, 40 क्षेत्र पंचायत सदस्य और पांच जिला पंचायत सीटों पर चुनाव होगा। खंड विकास अधिकारी सोनम गुप्ता ने बताया कि डोईवाला विकासखंड में 108 मतदान केंद्रों के 273 पोलिंग बूथों मतदान होगा। बताया कि 29 अति संवेदनशील और 69 बूथ संवेदनशील हैं। चुनाव के लिए सभी इंतजाम कर लिए गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...