मेरठ, नवम्बर 14 -- वेदव्यासपुरी स्थित 108 बटालियन रैपिड एक्शन फोर्स के कमांडेंट धन सिंह बिष्ट के मार्गदर्शन में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने जा रहे मेरठ निवासी धावक अंकुर का स्वागत किया गया। उप कमांडेंट जितेन्द्र कुमार राय ने अंकुर के साहसिक प्रयास की सराहना की। अंकुर ने 31 अक्तूबर को कश्मीर से कन्याकुमारी तक 4000 किलोमीटर लंबी मैराथन की शुरुआत की है। यह दौड़ भारत की एकता, स्वास्थ्य जागरूकता और खेल भावना को समर्पित है। 108 वाहिनी की ओर से अंकुर को दवाइयां और अन्य आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई गई। जवानों और अधिकारियों ने उन्हें हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...