धनबाद, दिसम्बर 21 -- धनबाद। अहिंसा तीर्थ प्रणेता आचार्य श्री 108 प्रमुख सागर जी गुरुवर ससंघ का मंगल विहार कोलकाता से श्री सम्मेद शिखरजी के लिए रवाना हुआ है। मंगल विहार असम, मेघालय, पश्चिम बंगाल आदि राज्यों के पैदल यात्रा कर संघ के साथ शनिवार को धैया जैन मंदिर पहुंचा। उनके दर्शन के लिए कोलकाता, इंदौर, पाकुड़, गिरिडीह के कई भक्त पहुंचे। इनके संघ में एक मुनि महाराज और चार माताजी हैं। धैया जैन मंदिर से वे दोपहर दो बजे तक आगे की ओर रवाना होंगे। 25 दिसंबर तक इनका सम्मेद शिखर जी पहुंचने का कार्यक्रम है। कार्यक्रम में संजय गोधा, मनीष शाह, सुशील बाकलीवाल, मनीष झंझरी, विशाल गंगवाल, प्रमोद जैन, चक्रेश जैन, रेणु जैन, ऊषा जैन, कामना जैन, भारती जैन, रेशु जैन आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...