बिजनौर, जुलाई 12 -- धामपुर। नौरंगाबाद के पंचायत भवन परिसर में 10 दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ महोत्सव के पहले दिन विशाल कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें शामिल मंगल कलश धारी 108 महिलाओं ने भगवान कृष्ण एवं राधा रानी के भजनों और जयकारो का उच्चारण करते हुए निर्धारित मार्गो को राधा कृष्ण मय बना दिया। कलश यात्रा का मार्ग में अनेक स्थानों पर सनातन परिवारों ने पुष्प वर्षा से स्वागत भी किया। ग्राम के प्राचीन सिद्ध पीठ माता भगवती देवी मंदिर में सामूहिक पूजन हुआ। जिसके मुख्य यजमान ग्राम प्रधान प्रदीप कुमार चौहान तथा उनकी धर्मपत्नी मीरा देवी चौहान रहे। पूजन मंदिर के पुजारी मनु गौड़ ने प्रभावी मंत्र उच्चारण के बीच संपादित कराया। इस अवसर पर आचार्य पंडित शुभम शास्त्री जी श्रद्धालुओं को श्रीमद् भागवत कथा रूपी अमृत रस का पान कराएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान...