प्रयागराज, जनवरी 27 -- झूंसी। संकीर्तन भवन झूंसी में प्रभुदत्त ब्रह्मचारी के कृपापात्र स्वामी दयानन्दज के सानिध्य में सोमवार को पूर्व प्रचार्य डॉ. सियाराम त्रिपाठी के निर्देशन में 21 वैदिक आचार्यों ने 108 त्रिशूलों का विधिविधान से पूजन कर देश के विशेष मंदिरों में स्थापित करने का संकल्प लिया। यह आयोजन अंतरराष्ट्रीय मंदिर प्रबंधक परिषद की ओर से किया गया जिसके अध्यक्ष नंद गोपाल गुप्ता नंदी कैबिनेट मंत्री एवं निर्देशक माउंट एवरेस्ट विजेता रीना भाटी हैं। कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष राजेश यादव, ट्रस्ट की मंत्री रजनी मेहरोत्रा, ट्रस्टी रेखा खरे, बारु राम शर्मा, डॉ विद्याधर द्विवेदी, अनिरुद्ध मिश्र, महादेव प्रसाद पचौरी, रामजी त्रिपाठी, राजेंद्र द्विवेदी, राघवेंद्र प्रपन्नाचार्य, बृज बिहारी, बसंत, आदित्य, अमन, सौरभ आदि उपस्थित र...